मधेपुरा. तेज धूप व उमस बढ़ते ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है. गर्मी बढ़ते ही लोगों में डी-हाईड्रेशन के मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में मरीज डिहाईड्रेसन से ग्रसित होने कर इलाज करा रहे हैं. पानी की कमी के चलते लगातार अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डी हाइड्रेशन की शिकायत विशेष कर फील्ड में रहकर काम करने वालों में देखी जा रही है. मेडिकल स्टाफ के अनुसार डी हाईड्रेशन के मरीज तेजी से बढ़ रहे है. स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इससे बचने के उपाय बता रहा है. चिकित्सकों का कहना है मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. मौसम के अनुरूप होने में कम से कम 20 दिन का समय लगता है. लेकिन अभी की स्थिति में जिस गति से गर्मी बढ़ी है शरीर उस अनुरूप नहीं हो पाया है. बढ़ती गर्मी तथा डीहाईड्रेशन की शिकायत को देखते स्वास्थ्य विभाग ने सभी को ओआरएस घोल के अलावा आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है