25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी

विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

कटिहार. निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के दौरान तथा उसके बाद विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. मतगणना स्थल तथा उसके आसपास के इलाके में बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. मतगणना केंद्र पर प्रवेश करने वाले पदाधिकारी, कर्मियों तथा अन्य संबंधित चुनावी अभिकर्ता के लिए वाहन पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित किये गये है. साथ ही सभी संबंधित को यह भी निर्देश दिया गया है कि मतगणना केंद्र पर पहुंचने वाले अपने वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा नहीं करेंगे. मतगणना कार्य को निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतगणना केंद्र के विभिन्न स्थानों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मतगणना केंद्र के प्रांगण में मीडिया प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था मीडिया सेंटर में सुनिश्चित की गयी है. मतगणना केंद्र के प्रांगण में में नियंत्रण कक्ष सह उद्घोषणा केंद्र भी बनाया गया है. जहां चरणवार मतगणना के परिणामों की घोषणा की जायेगी. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर भी वरिष्ठ अधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में तैनात करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया है. इन स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से इस आशय से संबंधित संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. संयुक्त आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बगैर प्राधिकार पत्र के किसी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के भीतर जाने नहीं दिया जायेगा.

समाहरणालय में भी काम करेगा नियंत्रण कक्ष

मतगणना केंद्र के अलावा समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील करते हुए प्रभारी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी प्रकार के सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 पर संपर्क किया जा सकता है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकीय सुविधा मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.

निरंतर गश्ती करने का निर्देश

डीएम व एसपी की ओर से जारी सयुंक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि मतगणना के दिन विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की टीम मतगणना केंद्र के आसपास तथा शहर के विभिन्न पथों पर निरंतर गश्ती करती रहेगी. साथ ही वांछित तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है. मतगणना कार्य से संबंधित संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त कुमार मंगलम तथा पुलिस उपाधीक्षक मृदु लता (मुख्यालय) हरिमोहन शुक्ला को प्रतिनियुक्त किया गया है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बहाल रखने के दृष्टिकोण में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें