प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल रेलवे गुमटी के समीप जाम के दौरान गाड़ी आगे बढ़ाने के विवाद में एक गुट विशेष के लोगों ने एक ट्रक चालक की पिटाई कर दी़ स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी चालक का इलाज सीएचसी में कराया गया है. जख्मी ट्रक चालक की पहचान जमुई निवासी उत्तम यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रोहित फिलहाल महवल स्थित रैक प्वाइंट पर ट्रक चालक के रूप में काम करता है. उसने बताया कि रेलवे गुमटी बंद होने से सड़क पर जाम लगा हुआ था. इस दौरान गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया. चालक ने बताया कि तभी स्थानीय कुछ बदमाशों ने उसपर हथौड़ा से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया. बताया जाता है कि घटना के बाद दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है