19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की तैयारी पूरी, कल कड़ी चौकसी के बीच होगी मतगणना

लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब वाल्मीकिनगर एवं प.चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

बेतिया. लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब वाल्मीकिनगर एवं प.चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतगणना की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मतगणना को लेकर बज्रगृह खोलने बज्रगृह से इवीएम मतगणना टेबल तक लाने की प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मतगणना के लिए विधानसभावार काउंटिंग हॉल की व्यवस्था रहेगी. वाल्मीकिनगर व प.चम्पारण लोकसभा क्षेत्रो के अधीन के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में डाले गये वोटों की गिनती के लिए विधानसभा वार कुल 12 काउटिंग हॉल की व्यवस्था होगी. प्रत्येक काउंटिंग हॉल में 14-14 मतगणना टेबल होगा. इसके अलावे प्रत्येक काउंटिंग हॉल में एक-एक एआरओ का टेबल भी होगा. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माईक्रो आर्ब्जबर एक मतगणना पर्यवेक्षक व दो मतगणना सहायक रहेंगे. प्रत्येक विधानसभा के लिए दो अतिरिक्त माईक्रो आर्ब्जबर भी होंगे. इनमें से एक माईक्रो आर्ब्जबर डाटा इंट्री की शुद्धता पर नजर रखेंगे तो दूसरे माइक्रो आर्ब्जबर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को आवश्यक सहयोग देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि मतगणना परिसर में केवल प्रेक्षक निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निवार्ची पदाधिकारियों के वाहनों के प्रवेश की हीं अनुमति होगी. उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मतगणना कार्य करायी जायेगी. सूत्रों ने बताया कि मतगणनाकर्मियों को सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक प्रवेश निर्धारित की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री राय ने बताया कि स्थानीय बाजार समिति परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच मंगलवार को मतगणना करायी जायेगी. मतगणना केन्द्र पर सुबह आठ के पूर्व हीं सभी मतगणनाकर्मियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जबकि आठ बजे के पूर्व हीं मतगणना एजेंटो को भी अपने-अपने निर्धारित गेटों से प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाजार समिति में मतगणना के लिए विधानसभावार 14 टेबुल बनाये जा रहे हैं. जिसके लिए अलग विधानसभावार हॉलों का चयन किया गया है. वहीं गणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए भी व्यापक तौर पर प्रबंध किये जा रहे हैं. पानी, प्राथमिक चिकित्सा के साथ हीं ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रत्येक चक्र के परिणाम की जानकारी भी प्रसारित करने की व्यवस्था की जा रही है. बियाडा क्षेत्र से बाजार समिति के पूर्वी गेट से प्रवेश करेंगे गणन अभिकर्ता बेतिया : मतगणना में आनेवाले विभिन्न प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ताओं को बियाडा एरिया से बाजार समिति में बनाये गये पूर्वी गेट से प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. इसी गेट से विभिन्न प्रकार के जांच के बाद प्रवेश कर विधानसभावार बनाये गये गणना कक्ष में अभिकर्ता प्रवेश करेंगे. पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित बेतिया : बाजार समिति में आनेवाले मतगणना कर्मियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन लगाने के लिए वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिया गया है. डीएम एसपी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि हजारी फिल्ड एवं रामलखन सिंह यादव कालेज में विभिन्न प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता अपने वाहनों को पार्क करेंगे. वहीं मतगणना कर्मियों के लिए बियाडा परिसर में केंद्रीय विद्यालय के पूर्व परिसर में पार्क करने की सुविधा की गयी है. आधिकारिक रिजल्ट आने में लगेगा विलंब बेतिया : मतगणना के दौरान आधिकारिक तौर पर रिजल्ट घोषित होने में काफी विलम्ब लग सकता है. ऐसा निवार्चन आयोग के जारी निर्देशों के कारण हुआ है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मतगणना आंरभ होने से पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती के बाद निवार्ची पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्रों की गणना की उदघोषणा की जायेगी. इसके पश्चात इवीएम से मतों की गणना आठ बजे से आरंभ हो जायेगी. इस दौरान प्रत्येक चक्र की गणना के पश्चात मतगणना टेबुल से प्राप्त होनेवाले प्रपत्र की छाया प्रति अभ्यर्थियों की गणना अभिकर्ताओं के बीच वितरण किया जायेगा. मतगणना अभिकर्ता को छायाप्रति वितरण के पश्चात तैयार प्रारुप पर निवार्ची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के हस्ताक्षरोपरांत इसकी छायाप्रति प्रत्येक अभ्यर्थी एवं निवार्चन अभिकर्ता मीडिया सेंटर तथा जेनेसिस में अपलोडिंग के बाद ही आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की उद्घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें