लोस चुनाव. काउंटिंग कल, शीतलकूची व दिनहाटा विस क्षेत्र में सबसे अधिक 23 राउंड में होगी गणना
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. हालांकि अंतिम चरण का मतदान संपन्न होते ही चुनाव आयोग अब मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गया है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने बताया कि मंगलवार को राज्य भर के 55 मतगणना केंद्रों पर स्थित 418 काउंटिंग हॉल में मतगणना होगी. श्री नियोगी ने बताया कि 418 काउंटिंग हॉल में 4944 काउंटिंग टेबलों पर मतों की गणना होगी. प्रत्येक काउंटिंग हॉल में एक-एक सहायक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) तैनात किये जायेंगे, जो मतों की गणना के दौरान इवीएम की निगरानी करते हुए मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. श्री नियोगी ने बताया कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. आरंभ में पोस्ट बैलेट की गणना होगी. करीब तीन लाख पोस्ट व बैलेट की गणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि शीतलकूची और दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 23 राउंड में गणना होगी. शीतलकूची में 310 और दिनहाटा में कुल 318 पोलिंग स्टेशन हैं. सबसे कम नौ राउंड में चोपड़ा में गणना होगी. वहां 251 पोलिंग स्टेशन हैं. वहीं, प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने बताया कि राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव कराये गये. लोकसभा चुनाव के लिए राज्य भर में 80,530 पोलिंग स्टेशन तैयार किये गये थे. गौरतलब है कि चार जून को देश भर में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी.
अब 19 तक तैनात रहेंगे केंद्रिय बल के जवान: चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की 400 कंपनी को रखे जाने का निर्णय पहले ही चुनाव आयोग की ओर से लिया गया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर से पहले जानकारी दी थी कि केंद्रीय बल छह जून तक राज्य में रहेंगे, पर अब चुनाव बाद राज्य में हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में आयोग ने अपने निर्देश में संशोधन करते हुए तारीख बदल दी है. आयोग ने चुनाव बाद की स्थिति को संभालने के लिए 19 जून तक राज्य में केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां रखने का फैसला किया है. पहले 308 कंपनी को रखे जाने का निर्णय लिया गया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर यह जानकारी दी गयी है.
काउंटिंग के लिए 92 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती
चुनाव बाद राज्य में हिंसा का पुराना इतिहास रहा है. इसे देखते हुए राज्य में चुनाव संपन्न होने के बाद भी केंद्रीय बल को चुनाव आयोग ने तैनात रखे जाने का निर्णय लिया है. शनिवार तक राज्य में कुल 1020 कंपनियां तैनात थीं. इनमें से 400 कंपनियों को छोड़ कर अन्य सभी लौट गयी हैं. अब राज्य की 42 लोकसभा सीटों की मतगणना के लिए 55 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. ऐसे में केंद्रीय बल की 42 कंपनी मतगणना केंद्रों के लिए उतारी जायेगी, जबकि 308 कंपनी केंद्रीय बल को चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए उतारा जायेगा. देश भर में छह जून तक आचार संहिता लागू रहेगी, इसलिए केंद्रीय बल के जवान छह जून तक राज्य के विभिन्न जिलों में ड्यूटी पर रहेंगे.
42 सीटों पर 507 प्रत्याशी
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि, राज्य की 42 सीटों पर कुल 507 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 434 पुरुष और 72 महिला, जबकि तीसरे लिंग का एक प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है