कोलकाता. मतगणना को लेकर स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र के आसपास केंद्रीय वाहिनी की तैनाती रहेगी. बाहर पुलिसकर्मी सुरक्षा में होंगे. मतगणना में पुलिस की भूमिका को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया. मतगणना केंद्र पर सादे पोशाक में पुलिस को तैनात करने को लेकर वह मुखर हुए. एक्स हैंडल पर भाजपा विधायक शुभेंदु क ने लिखा कि एक पुलिस ऑफिसर व दो कांस्टेबल सादे पोशाक में स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात होंगे. उन्होंने डीआइजी रवींद्रनाथ को उद्देश्य कर लिखा : मैं जानता हूं कि आप मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दायित्व में थे.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को संदेशखाली में चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के लिए भी मौजूद थे. इसके बावजूद डीआइजी को सुरक्षा की जिम्मेदारी देने को लेकर उन्होंने सवाल उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है