12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग: स्वर्णरेखा और नाइन बुलेट कव्वाली जीते

सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को स्वर्णरेखा एफसी व नाइन बुलेट कव्वाली टीम जीती. खेलगांव में हुआ मुकाबला बांधगाड़ी एफसी व विजय क्लब बड़ा घाघरा के बीच गोल रहित समाप्त हुआ. वहीं दूसरे मैच में नाइट बुलेट कव्वाली ने अरगोड़ा एफसी को 2-0 से हराया. इसमें 46वें मिनट में प्रेम तिर्की व 66वें मिनट में करण बैठा ने गोल किया. इसके बाद हुए मैच में अमर भारती ने मोरहाबादी एफसी को 2-0 से पराजित किया. आठवें मिनट में बिरसा उरांव व 61वें मिनट में बबलू सांगा ने गोल किया. इसके बाद हुए मैच में स्वर्णरेखा की टीम ने सेरसा रांची को 1-0 से हराया. 27वें मिनट में जंगला ने गोल किया.

रांची में 20 जून से सीएए महिला फुटबॉल लीग

सीएए की ओर से रांची में पहली बार महिला फुटबॉल लीग का आयोजन कराया जा रहा है. सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि इसकी शुरुआत होटवार के खेलगांव में 20 जून से होगी. इस लीग में वही टीम भाग ले सकती है जो एआईएफएफ से रजिस्टर्ड हो व खिलाड़ियों का सीआरएस कराया हुआ हो. लीग में भाग लेने के लिए टीम अनवरुल हक़ (8789838557) व

सोमनाथ सिंह (6206965414) से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें