रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आरडीसीए वीमेन प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को जेके इंटरनेशनल स्कूल में किया गया. इसमें आरडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार व स्कूल के निदेशक जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं मैच के दौरान जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय भी खिलाड़ियों से मिले. उदघाटन मैच में आरडीसीए येलो ने रेड को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड की टीम ने 25 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाये. इसमें वैभवी ने नाबाद 86 रन व ईशा ने 52 रन बनाये. अकांक्षा ने दो विकेट लिये. जवाब में येलो की टीम ने 22.1 ओवर में एक विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीता. इसमें मेघा ने नाबाद 108 व रिद्धिमा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. इस प्रतियोगिता में चार टीमों का गठन किया गया है. इस अवसर पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, कार्यकारिणी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, जय कुमार सिन्हा, अंजना दूबे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है