13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने का डीवीसी यूनियनों की संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध, प्रदर्शन

डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देश पर एक जून से डीवीसी के सभी प्रोजेक्ट में कामगारों एवं अधिकारियों के आवासों में स्मार्ट मीटर चालू करने का निर्णय हुआ है.

बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देश पर एक जून से डीवीसी के सभी प्रोजेक्ट में कामगारों एवं अधिकारियों के आवासों में स्मार्ट मीटर चालू करने का निर्णय हुआ है. इसका विरोध डीवीसी यूनियनों की संयुक्त मोर्चा ने बोकारो थर्मल में शनिवार की देर शाम आंधी-पानी थमने के बाद लगभग आठ बजे किया. प्रदर्शन करने के बाद मोर्चा के प्रतिनिधियों ने एचओपी आनंद मोहन प्रसाद की अनुपस्थिति में डीवीसी के सदस्य सचिव के नाम एक मांग पत्र जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य को सौंपा. मोर्चा द्वारा डीवीसी के सदस्य सचिव को प्रेषित मांग पत्र में वर्णित है कि डीवीसी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर को पूर्ण रूप से चालू करने के कारण कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश है. प्रबंधन के साथ पिछली वार्ता के दौरान यूनियनों द्वारा उठाये गये बिंदुओं को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से यह कार्यालय आदेश जारी किया गया है. इसलिए इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते है. लिखा है कि डीवीसी कर्मचारियों को बिजली की कुछ फ्री यूनिटों के साथ रियायती टैरिफ का लाभ मिलता था. डीवीसी बोकारो थर्मल में कर्मचारियों के आवास बहुत पुराने और जीर्ण-शीर्ण हैं तथा इसके बिजली की वायरिंग एवं सर्विस तार भी बहुत पुराने हैं. इसके अलावा सभी आवासों में बहुत ही पुराने मॉडल के पंखे और पुराना केबल लगाया गया है, जो बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं. दूसरी तरफ डीवीसी की यूनियनों ने 10 जून से डीवीसी टावर्स के सामने औद्योगिक आंदोलन को लेकर कार्यक्रम के लिए संयुक्त रूप से नोटिस पहले ही दे रखा है और उक्त कार्यक्रम के मुद्दों में से एक यह भी शामिल है. डीवीसी का आदेश ऐसे समय में लागू किया गया है, जब पूरे देश में लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है. इस तरह के मनमाने कार्यालय आदेश जारी करके प्रबंधन का ऐसा कृत्य श्रमिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने जैसा है. कहा कि जब तक प्रबंधन और कर्मचारी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के माध्यम से मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक उपरोक्त कार्यालय आदेश को स्थगित रखा जाये ताकि डीवीसी में सामंजस्यपूर्ण औद्योगिक संबंध बनाये रखा जा सके अन्यथा वे सभी अनिच्छापूर्वक आम हड़ताल सहित किसी भी प्रकार का आंदोलन करने को बाध्य होंगे और उत्पन्न होने वाली समस्याओं के लिए डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन जिम्मेदार होगा. डीवीसी यूनियनों की संयुक्त मोर्चा में कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, स्टाफ एसोसिएशन के राम नारायण राय, श्रमिक यूनियन के प्रकाश चंद्र मेहता, एचएमकेयू के राम लाल पासवान, सीताराम प्रजापति, जितेंद्र रजक, भीम बहादुर, सप्लाई मजदूर चलित्र भगत, राज कुमार यादव, राजेश्वर राम, सहदेव महतो आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें