16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : टेबो के चाकी नदी से 3.15 करोड़ रुपये का 2100 किलो डोडा बरामद

नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था डोडा, पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा

प्रतिनिधि, चाईबासा पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र के चाकी नदी किनारे से परिवहन के लिए झाड़ियों में छिप कर रखे 2100 किलोग्राम डोडा बरामद किया है. दो जून को अपराधियों के खिलाफ टोंटो थाना में मामला दर्ज किया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस मादक द्रव्य पदार्थ संबंधी कारोबारियों से निबटने के लिए लगातार अभियान चला रही है. 1 जून को गुप्त सूचना पर टेबो थाना के परैया से करीब एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे से अवैध डोडा (पोस्ता का छिलका) परिवहन के उद्देश्य से भंडारण किया गया था. एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद छापेमारी दल ने कार्रवाई के लिए चाकी नदी के किनारे अभियान चलाया. अभियान के क्रम में चाकी नदी किनारे परैया गांव के पास झाड़ियों के बीच प्लास्टिक के 83 बोरे में डोडा बरामद किया गया. बताया बताया जा रहा है कि बरामद डोडा की अनुमानित मूल्य 3.15 करोड़ रुपये है. इस संबंध में टेबो थाना में 2 जून को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें