17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना से पूर्व भागलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

मतगणना से पूर्व भागलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

— पहले चरण में किया शहर के आउटर एरिया में किया भ्रमण –आज शहरी क्षेत्र में निकाला जायेगा फ्लैग मार्च, मतगणना के दिन शांति बरतने का दिया जा रहा संदेश 4 जून को होनेवाली मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. की गयी तैयारी के पहले चरण में भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने थानाध्यक्षों और सीआइएटी जवानों के साथ रविवार देर शाम भागलपुर पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान दंगा नियंत्रण पार्टी, थानों के पदाधिकारी और जवान भी शामिल थे. पहले चरण में पुलिस जीप और मुख्यालय की ओर से मिली नये बाइकों से शहर के आउटर एरिया में फ्लैग मार्च और भ्रमण कर लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की. वहीं शहरी इलाके में सोमवार को फ्लैग मार्च निकालने की बात कही गयी. फ्लैग मार्च पुलिस केंद्र से शुरू होकर कचहरी चौक, बरहपुरा, तहबलपुर, बंसीटीकर, बाइपास, जीरोमाइल चौक, बाबुपुर, सबौर, लोदीपुर, खुटाहा, फिर कंझिया, मधुसूदनपुर, कबीरपुर, शाहजंगी, परबत्ती, नाथनगर, सराय, नया बाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर, घूरन पीर बाबा चौक होते हुए वापस पुलिस केंद्र में ही खत्म हुई. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला के क्षेत्रों सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी. किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों द्वारा किसी प्रकार की विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास नहीं किया जाये इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम निगरानी कर रही है. इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है. सोमवार को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल शांति संदेश दिया जायेगा. पुलिस ने शुरू की मॉर्निंग पेट्रोलिंग सुबह के वक्त मॉर्निंग वाकर्स, शिक्षकों, छात्रों आदि की सुरक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस ने मॉर्निंग पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू की है. इसमें सीआइएटी जवानों की दो अलग-अलग टीम बनायी गयी है. एक टीम को मैदानों और पार्कों में आनेवाले खिलाड़ियों और मॉर्निंग वाकर्स की सुरक्षा को लेकर लगाया गया है. वहीं दूसरी टीम को पूरी शहर में भ्रमण कर सुबह के वक्त घरों से निकलने वाले शिक्षकों, छात्रों, यात्रियों आदि की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों की धर-धकड़ के लिए लगाया गया है. उक्त टीम पिछले कुछ सप्ताह से शहर में कार्रवाई कर रही है. इससे शहर में सुबह होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास के लिए किया जा रहा है. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में चुनाव ड्यूटी में गये जवानों और पदाधिकारियों की वजह से बलों की कमी थी. इसके लिए सीआइएटी टीम को विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे. मॉर्निंग पेट्रोलिंग की व्यवस्था आगे भी लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें