16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर में दी गयी जानकारियां

प्रशिक्षण शिविर में दी गयी जानकारियां

फोटो 11 दीप प्रज्वलित करते डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक सह सहायक प्राध्यापक अदयंत कुमार व अन्य.

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सफल बनाने के लिए कर्मशाला में किसानों के लिए विभाग की ओर से चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी दी गयी. इसके साथ ही खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं बीज अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी. पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपनी और बदलते मौसम में धान की सीधी बुआई के तरीके और इसके फायदे की जानकारी दी गई. बिचड़ा बोने और रोपनी करने से पहले खर-पतवार के नियंत्रण और खेत की तैयारी की बारीकियां बतायी गयी. इस मौके पर मौजूद किसानों को डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक सह सहायक प्राध्यापक अदयंत कुमार ने कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा के तरीकों को समझाया. उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड में खरीफ की मुख्य फसल धान है. उन्होंने धान की नर्सरी से लेकर रोपाई, कीटनाशकों का उपयोग कर कीट व्याधियों से बचाव, अन्य प्रबंधन सहित कटाई तक से जुड़ी बातों को विस्तार से बताते हुए कहा कि समय के अनुसार नियमित देखभाल से फसल का उत्पादन बढ़ता है और खुशहाली घर आती है. उन्होंने इलाके में धान के अलावा अन्य फसलों- मकई, गेंहू, पाट व सब्जी और फल आदि की खेती में लगने वाले रोग और उसका उपचार के बारे भी बताया. उन्होंने जैविक खाद पर जोड़ देते हुए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर जैविक उर्वरक से फसल की पैदावार एवं मिट्टी की गुणवत्ता में वृद्धि यथा मिट्टी की पोषक तत्वों का भरपूर पूर्ति होने की बात भी कही. इस कर्मशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने कृषि निदेशालय द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकरण योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर, मिट्टी जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, पौधा संरक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, विशेष फसल योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अनीसा कुमारी, कृषि समन्वयक कौशल किशोर व जटाधर सिंह, कृषि सलाहकार हेमंत कुमार गणेश, असरारुल हक, तौकीर आलम, हरि प्रसाद साह, जुल्फिकार आलम, अशोक यादव, गालिब नस्तर, पंकज कर्मकार, रजी अहमद हाशिमी, दिलीप कुमार, योगेंद्र सिंह सहित दूरदराज गांव के किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें