ठाकुरगंज
ठाकुरगंज में चोरों ने मंदिरों को भी नहीं छोड़ा. ठाकुरगंज के मुख्य बाजार में दिगंबर जैन मंदिर के पहले तल्ले पर बने एक मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने सहित दो मूर्ति चुरा लिए हैं. इस घटना से जैन श्रद्धालुओं में रोष है. घटना शनिवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के खराब रहने के कारण पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. जिसके बाद चोरों की गतिविधियां सामने आई है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलने के बाद भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इस दौरान मंदिर के बगल के घर में मौजूद सीसीटीवी खंगालने पर दो संदिग्धों को चिह्नित किया है. हालांकि दोनों संदिग्धों में एक अपने चेहरे को हाथ से ढक कर चल रखा था तो दूसरा शख्स अपने चेहरे पर रुमाल बांधे हुआ था. सीसीटीवी के अनुसार दोनों चोर लगभग 12:45 बजे इलाके में प्रवेश किए और मंदिर की साइड की दीवार से कूदकर मंदिर में प्रवेश किया. इस दौरान दो शटर में लगे चार ताले को कटर से काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों को जल्दी पकड़ लिया जायेगा थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आए हैं. लेकिन चेहरे को नकाब जैसे कपड़े से छुपाए हुए हैं. फिर भी चोरों की पहचान हो जाएगी और घटना में शामिल चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए गठित टीमें चोरों की खोज में जुट गई है. चोरों को मंदिर की भली भांति जानकारी थी और तय प्लानिंग के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
बता दें कि इस मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है. 12 मई 2015 की रात को ठाकुरगंज के जैन मंदिर से अष्टधातु की बनी भगवान महावीर की तीन मूर्तियां चोरों ने उड़ा ली थीं. वहीं 4 मई 2018, को भी चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन पहरेदार की सजगता से चोरी नहीं हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है