21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण बाधित रही आपूर्ति

बहेड़ा व हरिपुर विद्युत पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही.

बेनीपुर. इलाके में शनिवार की रात हल्की बारिश व तेज आंधी के कारण बहेड़ा व हरिपुर विद्युत पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बहेड़ा पावर सव स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली शनिवार की शाम से रविवार की दोपहर तक लगभग 19 घंटे व हरिपुर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की करीब 13 घंटे विद्युत बाधित रही. इस कारण इस उमस भरी गर्मी में रात-दिन बिताना लोगों के लिए बहुत कष्टप्रद रहा. लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शमशुल होदा ने बताया कि बिजली विभाग की अकर्मण्यता के कारण आए दिन लोग परेशान रहते हैं. हल्की बारिश व आंधी आते ही घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम हल्की बारिश व हवा के झोंके के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हुई, जो लगभग 19-20 घंटा बाद रविवार को आयी. इतना ही नहीं, हर आधा से एक घंटा पर लाइट ऑफ होता रहता है. इससे लोग परेशान रहते हैं. वहीं डखराम, बहेड़ा, बसुहाम आदि गांव के बुजुर्गों ने बताया कि बिजली की स्थिति इतनी गड़बड़ हो गयी है कि लग रहा है पुराने जमाने में जी रहे हैं. हल्की हवा के झोंके से ही कई कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. यही हाल हरिपुर पावर सब स्टेशन का भी रहा. इससे जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली शनिवार की देर शाम लगभग नौ बजे ठप हुई जो रविवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे आयी. इसमें भी कन्थूडीह गांव में एक ही फेज लाइन दिया गया. लंबे अंतराल तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उमस भरी गर्मी से जहां लोग परेशान दिखे, वहीं अधिकांश लोगों का मोबाइल चार्जिंग के बिना बंद हो गये. इससे लोगों का सगे-संबंधी सहित देश-दुनिया से संपर्क कटा रहा. इस संबंध में पूछने पर विभागीय एसडीओ मोनेलाल ने कहा कि बहेड़ा पावर सव स्टेशन के निकट 33 हजार तार पर कहीं पेड़ गिर जाने के कारण लाइन बाधित है. उसे हटाने में मजदूर लगे हैं. उसे हटाकर शीघ्र लाइन चालू कर दिया जाएगा. वहीं हरिपुर पावर सब स्टेशन के अभियंता ने बताया कि हरिपुर सब स्टेशन को पंडौल से लाइन आपूर्ति की जाती है. आंधी के कारण पंडौल से आने वाली 33 हजार लाइन अवरुद्ध हो गयी थी. वैकल्पिक तौर पर माउबेहट से पावर लेकर सभी छह फीडरों को चालू किया गया है. हालांकि लोकल में कुछ गड़बड़ी होने के कारण कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति अभी भी बाधित है. इसे चालू करने का प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें