22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने पर अभिभावकों ने मचाया हंगामा

. संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में कोई एक साल, कोई दो साल और कोई उससे भी ज्यादा समय से कोचिंग ले रहा है.

दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर में फिटजी नामक कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने के बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान अभिभावकों ने कोचिंग सेंटर प्रबंधन पर बिना बताये कक्षाएं बंद करने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने अधिकारियों का घेराव कर दिया. जिससे संस्थान में कुछ देर के लिए तनाव व्याप्त हो गया. अंत में अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उल्लेखनीय है कि फिटजी का दुर्गापुर के सिटी सेंटर में कोचिंग सेंटर है. उक्त कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग और मेडिकल इंट्रैंस देने वाले छात्रों की कोचिंग करायी जाती है. संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में कोई एक साल, कोई दो साल और कोई उससे भी ज्यादा समय से कोचिंग ले रहा है. कोचिंग लेने वाले शहर अथवा आस पास के जिलों से आते हैं. रविवार को अचानक कोचिंग के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को हुई. अभिभावक सपना मजूमदार सहित कई लोगों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कक्षाएं ठीक से नहीं चल रही हैं. खबर है कि रविवार सुबह अचानक कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक ने सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा कि वह उचित भुगतान नहीं मिलने के कारण कोचिंग सेंटर छोड़ रहे हैं. उसके बाद ही सेंटर बंद कर दिया गया. रविवार सुबह कोचिंग करने आये छात्रों को पता चला कि कोचिंग सेंटर बंद है. जिसे सुन छात्र आश्चर्यचकित हो गए. छात्रों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. खबर मिलते ही अभिभावक सेंटर पहुंचे और सेंटर बंद होने का कारणों की पूछताछ करने लगे. सटीक जवाब न मिलने पर अभिभावक आक्रोशित हो कर हंगामा मचाने लगे. अभिभावकों ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि किस वजह से सेंटर को बंद किया गया? सेंटर बंद होने से उनके बच्चों का क्या होगा? जबकि कोचिंग में दाखिले के समय ही छात्रों से फीस सेंटर की ओर से लिया जा चुका है. सेंटर बंद करने से पहले छात्रों को सूचना क्यों नहीं दी गयी? बिना बताए सेंटर बंद करने से छात्रों का भविष्य खराब हो जायेगा, इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा? इस बारे में संस्थान के अधिकारी प्रदीप राउथ ने बताया कि कंपनी के अंदर कुछ समस्या हुई है. इस कारण सेंटर बंद करना पड़ा है. संस्थान के उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है. जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें