कल्याणी. नदिया में चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हिंसा शुरू हो गयी है. सीपीएम नेता को पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है. घटना नदिया जिला के राणाघाट ब्लॉक नंबर दो के माटकुमड़ो बाजार की है. घायल सीपीएम नेता का नाम अपूर्व मजूमदार बताया गया है. वह नदिया के राणाघाट ब्लॉक नंबर दो के नोकारी इलाके के सीपीएम नेता हैं. कथित तौर पर सड़क पर उन्हें अकेला पाकर तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें भारी वस्तुओं से पीटा गया. सीपीएम नेता अपूर्व मजूमदार मौके पर ही गिर गये. स्थानीय लोग उन्हें बचाकर राणाघाट अस्पताल ले गये, फिलहाल उनका राणाघाट स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीपीएम का आरोप है कि हमले के पीछे तृणमूल का हाथ है, हालांकि तृणमूल ने सीपीएम के आरोप को खारिज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है