Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का दौर जारी है. देश की राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रह सकते हैं और अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चल सकती है. राजधानी में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश
राजस्थान के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने तथा लू से राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है.
बिहार का मौसम
पिछले दिनों से बिहार की राजधानी पटना के लोग भीषण गर्मी झेल रहे थे जिन्हें अब कुछ राहत मिली है. रविवार को आसमान में बादल छाये हुए थे. धूप नहीं निकलने के कारण गर्मी में कमी आई. राजधानी का अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा. साथ ही बादल भी आसमान में छाए रहेंगे. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के बादल तय समय पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे. 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है. इससे पहले बिहार के जिलों में हल्की बारिश होगी जिससे तापमान में कुछ कमी देखने को मिलेगी.
झारखंड में फिर चलेगी लू
झारखंड के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. तीन जिलों को छोड़ 21 जिलों का अधिकतम तापमान रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार से राज्य में फिर भीषण गर्मी पड़ सकती है. राजधानी रांची सहित सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ज्यादा दर्ज किया जा सकता है. बुधवार और गुरुवार को राजधानी रांची के कई हिस्सों में लू चल सकती है. वहीं पलामू प्रमंडल के जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
Read Also : Bihar Weather: मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत, पटना में अगले दो दिनों तक छाया रहेगा बादल
यहां हो सकती है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं केरल, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा के अलावा दक्षिण कोंकण और पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
यहां चलेगी धूल भरी आंधी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश हो सकती है. यहां धूल भरी आंधी भी चलने का पूर्वानुमान है.