24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहदेव महतो मार्ग से पानी टंकी तक नहीं चलेंगे वाहन

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण समाप्त होने के बाद मंगलवार को एएन कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में मतगणना होनी है. इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण समाप्त होने के बाद मंगलवार को एएन कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में मतगणना होनी है. इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना को देखते हुए अहले सुबह से मतणना समाप्त होने तक वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए एएन कॉलेज पानी टंकी तक का रास्ता कल बंद रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड चौराहे से तपस्या मोड़, एएन कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की तरफ सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इन मार्गों पर सामान्य वाहनों को छोड़ केवल इमरजेंसी और चुनाव कार्यों में लगे कर्मियों के वाहन आ जा सकेंगे.

इन मार्गों पर डायवर्ट रहेंगी गाड़ियां : बोरिंग रोड जाने वाले लोग बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए इस्ट बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल तक के मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन पाटलिपुत्रा गोलंबर तक होगा. यहां से छोटी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा साईं मंदिर मोड़ से राजीवनगर आओबी के नीचे (अटल पथ) से जा सकेंगे. वहीं, कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों का परिचालन कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग (बेली रोड) तक होगा. पाटलिपुत्र गोलंबर से पानी टंकी मोड़ तक नहीं चलेंगे व्यावसायिक वाहन पटना. राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक और पाटलिपुत्रा गोलंबर से पानी टंकी मोड़ तक व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. शिवपुरी आरओबी के नीचे (अटल पथ) से एएन कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, काउंटिंग एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं आयेंगे. ये वाहन आर ब्लॉक चौराहे के नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आयेंगे और अटल पथ पर किनारे फलैंक में वाहन पार्क करेंगे. इसी प्रकार मतगणना अभिकर्ता के वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं आयेंगे. इन वाहनों की पार्किंग सहयोग हॉस्पिटल, पाटलिपुत्रा के खाली मैदान में की जायेगी. वहां से मतगणना अभिकर्ता पैदल कॉलेज में आयेंगे.

तपस्या मोड़ तक आयेंगे प्रत्याशियों के वाहन : प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक आयेंगे और सहदेव महतो मार्ग में पार्क कराये जायेंगे. वहीं तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहिया चक्रपथ नीचे से दारोगा राय पथ में किनारे फ्लैक में भी पार्क कर सकेंगे. पाटलिपुत्रा/कुर्जी की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक आयेंगे. मीडिया के वाहन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें