संवाददाता, पटना बिहार पुलिस एसोसिएशन ने चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु के शिकार हुए दारोगा रामभजन सिंह के परिजनों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिये जाने की मांग की है. एसोसिएशन के प्रदेश मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, गया आइजी और नवादा एसपी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में मृत्यु पर निर्धारित राशि 30 लाख रुपये और पुलिस कल्याण कोष से 25 लाख की राशि मिलनी है. लेकिन, बिहार पुलिस एसोसिएशन का राज्य सरकार से समझौता है कि दिल्ली में जो सुविधा मिलती है, वह बिहार के पुलिसकर्मी को मिलेगी. इसलिए हमारी मांग है कि दिल्ली के समान मृतक दरोगा रामभजन सिंह को एक करोड़ मुआवजा मिले. साथ ही सरकार उनके बच्चों के मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करे. मालूम हो कि नवादा जिले के कौआकोल थाना में पदस्थापित दारोगा रामभजन सिंह की औरंगाबाद जिले में चुनाव ड्यूटी लगी थी. इवीएम ले जाते वक्त एकाएक तबीयत खराब होने पर उनको पटना एम्स लाकर इलाज कराया गया, जहां पर रविवार की सुबह उनका देहांत हो गया. मृतक दारोगा बलिया जिला के गंगहरा गांव के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है