21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनुअल व पेलोडर से कोयला उठाव को लेकर दो गुट आमने-सामने, तनाव

धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिंग प्वाइंट का मामला : लोडिंग प्वाइंट से पावर प्लांट को जाने वाला कोयला डिस्पैच का बाधित है

बस्ताकोला.

धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग प्वाइंट पर फॉरर्वड डीओ का कोयला उठाव को लेकर अंसगठित मजदूरों के दो गुटों में मैनुअल व पेलोडर से कोयला उठाव को लेकर रविवार को तनाव उत्पन्न हो गया. विवाद के चलते तीन दिनों से लोडिंग प्वाइंट से पावर प्लांट को जाने वाला कोयला डिस्पैच का बाधित है. गौरतलब हो कि मजदूरों के एक पक्ष में शामिल जश्रसं, बीसीकेयू, झामुमो समर्थित असंगठित मजदूर पेलोडर से फॉरवर्ड डीओ का कोयला उठाव के पक्ष में हैं, तो दूसरा युवा बेरोजगार मंच समर्थित मजदूर फारवर्ड डीओ का कोयला उठाव मैनुअल लोडिंग कराने पर अड़े हैं. इसके कारण लोडिंग प्वाइंट पर तनाव है. बीसीकेयू असंगठित मजदूर नेता धर्म बाउरी का कहना है कि पूर्व से फॉरवर्ड डीओ का कोयला उठाव पेलोडर से किया जाता था, जिसमें असंगठित मजदूरों को रोजगार मिलता था. लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. जबकि पावर प्लांट को जाने वाला कोयला भी पेलोडर से लोड किया जाता है. अगर फॉरवर्ड डीओ का कोयला पेलोडर से लोड होता है तो पावर प्लांट जाने वाले कोयला को मैनुअल लोड होना चाहिए. इधर, मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि फॉरवर्ड डीओ कोयला असंगठित मजदूरों से लोड करने पर मजदूरों का रोजगार बढ़ेगा. इसके कारण मंच समर्थित मजदूर मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे हैं. बीसीसीएल प्रबंधन दो पक्षों में सुलह कराने में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें