लोयाबाद.
बांसजोड़ा में पति के सामने प्रेमी से अपनी मांग में सिंदूर डलवाने वाली विवाहिता अब अपने पति के साथ रहना चाहती है. पति उसे रखने को तैयार नहीं है. महिला रविवार को लोयाबाद थाना पहुंची और पुलिस से पति के साथ रखवाने की गुहार लगायी. पुलिस का कहना है कि यह मामला पति-पत्नी विवाद का है, इसका सामाजिक स्तर पर समाधान निकालें. ज्ञात हो कि डेढ़ माह पहले उक्त विवाहिता ने अपने पति के सामने ही प्रेमी से मांग में सिंदूर डलवाकर पति के साथ रहने से इंकार कर दिया था और अपने एक बच्चे को लेकर प्रेमी के घर चली गयी थी. पति-पत्नी दोनों ने तब पुलिस को लिखित शिकायत देकर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. विवाहिता ने पुलिस से दहेज का सारा समान दिलाने की मांग की थी. पति ने उसी समय दहेज का सारा सामान उसे लौटा दिया था. विवाहिता का कहना है कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. वह अपने पति के ही साथ रहना चाहती है. कहा जा रहा है कि प्रेमी उसे साथ में रखने के लिए तैयार नहीं है. दोनों की शादी 2018 में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है