23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने किया सावित्री व्रत के श्लोक का अभ्यास

संस्कृत अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने पढ़ाया व प्रसाद वितरण यश दवे धनबाद की ओर से किया गया

झरिया.

श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया स्थित संस्कृत पाठशाला में रविवार को विद्यार्थियों को छह जून को वट सावित्री व्रत को ध्यान में रख कर सावित्री व्रत श्लोक का अभ्यास कराया गया. संस्कृत अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने पढ़ाया व प्रसाद वितरण यश दवे धनबाद की ओर से किया गया. मौके पर हर्षिका गोयल, चेल्सी गोयल, वैष्णवी कुमारी, महिमा कुमारी, माही कुमारी, परी कुमारी, चैताली कुमारी, खुशी कुमारी, आराध्या कुमारी, आस्था कुमारी सिंह, बेबी कुमारी, श्रेया कुमारी, हनी सिंह, प्राची सिंह, सगुन कुमारी, संध्या कुमारी, तृषा कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, दीपिका कुमारी, नंदिनी साव, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रथम जोशी, होमेश जोशी, असित कुमार, मयंक कुमार, विष्णु अंश साव, हर्ष साव, अनमोल कुमार, वैभव कुमार, अभिषेक कुमार, जयदेव कुमार रॉय, लक्ष्मण कुमार रॉय, अर्णव कुमार वर्मा, युगबीर कुमार, रोहन कुमार आदि थे.

यह भी पढ़ें

साक्षी कथूरिया ने बेंगलुरु से किया बीबीए एलएलबी पास

झरिया.

दाल पट्टी झरिया निवासी संजय कथूरिया व अंजली कथूरिया की पुत्री साक्षी कथूरिया ने बेंगलुरु से बीबीए एलएलबी(ऑनर्स) किया है. जिससे कथुरिया परिवार में काफी हर्ष का माहौल है. साक्षी ने बताया कि उसने स्कूल ऑफ लॉ, नार्सी मोनजी इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्टडिज बेंगलुरु से बीबीए एलएलबी(ऑनर्स) उत्तीर्ण किया है. अपनी प्रारंभिक और 12 वीं की शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल डिगवाडीह से की. जबकि क्लैट की तैयारी दिल्ली करियर लॉन्चर से किया. उसके बाद सिलेक्शन नार्सी मोनजीमें हुआ. उसने बताया कि वह दिल्ली में लिटिगेशन व ज्यूडिशियरी की तैयारी करेगी. साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊ अर्जुन कथूरिया, ताई आशा कथूरिया, भाई यश कथूरिया व ध्रुव कथूरिया को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें