-इक्यूपमेंट आने लगा और होने लगा है इंस्टॉलेशन, दी जाने लगी है कनेक्टिविटी-कमर्शियल लांचिंग होगी दो महीने बाद, फिर लगातार मिलने लगेगा फोर-जी सिग्नल
वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क का इंस्टॉलेशन व टेस्टिंग शुरू हो गयी है. इसका जैसे-जैसे इंस्टॉलेशन हो रहा है, वैसे-वैसे टेस्टिंग के लिए कनेक्टिविटी दी जाने लगी है. वहीं, एक्यूपमेंट जैसे ही मिल रही है, उसका कमिशनिंग की जा रही है. वर्तमान समय में टेलीफोन ऑफिस, तिलकामांझी, आदमपुर एरिया सहित अन्य कई जगहों पर इक्यूपमेंट कमिशनिंग की गयी है और कनेक्टिविटी देकर टेस्टिंग की जा रही है. इससे बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फोर-जी सिग्नल आने लगा है और वह इसका उपयोग भी करने लगे हैं. इधर, थ्री जी के 161 टावर को अपग्रेड किया जाना है. कमर्शियल लांच में वक्त लगेगा. महाप्रबंधक मनीष साहू ने बताया कि कमर्शियल लांच में अभी दो महीने का वक्त लगेगा. उन्हाेंने बताया कि फ्रिक्वेंसी बैड अलाउट होगा. बिहार सर्किल को जैसे ही अलाउट होगा, वैसे इसकी कमर्शियल लांचिंग कर दी जायेगी.नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक 8 जून को
नगर निगम में स्थायी समिति की हाेनेवाली बैठक का एजेंडा सदस्यों ने जमा कराया है. 8 जून को बैठक होगी. शहर के विकास पर चर्चा हाेगी. वहीं, पिछली बैठक में लिए निर्णय की काॅपी अभी तक सदस्याें काे नहीं देने पर भी चर्चा हाेगी. मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने नगर विकास मंत्री काे भी पत्र लिख कर निर्णय की काॅपी नहीं देने का आरोप निगम प्रशासन पर लगाया है. साथ ही उपनगर आयुक्त को अक्षम बताया है.मतगणना हाॅल व परिसर की हुई सफाई
रविवार की शाम पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर स्थित मतगणना हाॅल व पूरे परिसर की नगर निगम की टीम ने साफ-सफाई की. स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार मतगणना स्थल एवं आसपास जगहों की विशेष सफाई साेमवार काे भी हाेगी. एक ट्रैक्टर व मजदूराें की टीम काे लगा दिया गया है. पूरे परिसर की सफाई करवाने के बाद चूना और ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है