लोयाबाद.
राजस्थान के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने विक्की नोनिया की तलाश में लोयाबाद में दबीश दी. हालांकि विक्की के नहीं मिलने पर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. विक्की की तलाश में राजस्थान साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस यहां पर चौथी बार पहुंची थी. विक्की राजस्थान साइबर थाना में दर्ज साइबर ठगी के एक पुराने मामले में आरोपित है. टीम का नेतृत्व कर रहे साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर मोती राम और विभा राम ने बताया कि लोयाबाद बीस नंबर निवासी विक्की नोनिया साढे सात लाख रुपये की इस ठगी कांड का नामजद आरोपी है. ठगी की रकम विक्की के खाते में ट्रांसफर हुई थी. विक्की के परिजन पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि करीब चार पांच साल पहले महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की पुलिस भी विक्कीकी तलाश में लोयाबाद आयी थी. तब साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने बताया था कि विक्की तीन करोड़ रुपये ठगी मामले मेंआरोपित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है