16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toll Tax: एनएचएआई ने 5 फीसदी बढ़ाया टोल टैक्स, आज से लागू

Toll Tax: एनएचएआई ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब राजमार्गों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा.

Toll Tax: कार, बस, ट्रक और अन्य सवारी और व्यावसायिक वाहन रखने और चलाने वालों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. वह यह है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सोमवार से पूरे देश के सभी रूटों के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार 3 जून 2024 से पूरे देश में करीब 5 फीसदी टोल टैक्स बढ़ जाएगा. इसके बाद टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को अब बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा.

आज से पांच फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब राजमार्गों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा. नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करने के बाद चुकाने वाले टैक्स का सालाना संशोधन पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. वार्षिक संशोधन औसतन पांच फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि नया टोल टैक्स तीन जून, 2024 से प्रभावी होगा.

विदेश से इतना सोना क्यों बटोर रहा RBI, क्या मिली है कोई आहट?

टोल टैक्स पर महंगाई की मार

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में यह बढ़ोतरी थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 टोल प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार टोल टैक्स लगाया जाता है. एनएचएआई के इस कदम से देश के लाखों वाहन चालक और मालिकों की जेब पर प्रभाव पड़ेगा.

जीसीएमएमएफ का ऐलान, अमूल दूध के बढ़ गए दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें