21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बस और पीकअप की टक्कर में एक की मौत

Bihar: खगड़िया में एनएच 31 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस और पीकअप की टक्कर में एक की मौत हो गयी है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

Bihar: खगड़िया. बिहार की सड़कों पर मौत दौड़ रही है. हर दिन सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है. ताजा घटना खगड़िया की है, जहां बस और पीकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हुई है. जिले के चौथम थाना इलाके के एनएच-31 चैधाबन्नी के पास बस और पीकअप के बीच भीषण टक्कर हुई है. दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर ही बस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है और मृत बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

तेज रफ्तार के कारण होते रहते हैं हादसे

खगड़िया जिले में NH 31 पर कुछ दिन पहले भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. देवठा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने यात्रियों से भड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से बस गड्ढे में पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसा के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

जेसीबी से बस को सीधा किया

बताया जाता है कि बस पूर्णिया से बेगूसराय जा रही थी. एनएच 31 पर यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रूकी थी. जैसे ही हादसे की खबर स्थानीय दुकानदार और लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे. जेसीबी बुलायी गयी. इसके बाद बस को सीधा किया गया. तब जाकर घायलों को बस से निकाला गया. घटना में घायल यात्रियों के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गयी है. उन्हें इलाज के लिए गोगरी सदर अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें