29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Lok Sabha Election Result 2024: भागलपुर से जदयू के अजय मंडल जीते, कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को हराया

Bhagalpur Lok Sabha Election Result 2024: भागलपुर लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है. जदयू के अजय मंडल ने कांग्रेस के अजीत शर्मा को हराया है.

Bhagalpur Lok Sabha Election Result 2024: भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आज सामने आ चुका है. एनडीए के लिए जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल ने इस सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा को सीधी टक्कर में मात दी है. अजय मंडल को 536031 वोट मिले जबकि अजीत शर्मा को 431163 मतों से संतोष करना पड़ा. कुल 104868 मतों के अंतर से अजय मंडल जीते हैं.

भागलपुर में अजय मंडल और अजीत शर्मा में सीधी टक्कर

भागलपुर सीट पर इसबार एनडीए की ओर से जदयू के अजय मंडल तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजीत शर्मा को टिकट मिला था. शुरू से ही इन्हीं दो उम्मीदवारों में सीधी टक्कर देखी जा रही थी. पिछले चुनाव की बात करें तो एनडीए में पहली बार यह सीट भाजपा से जदयू के पास गयी थी और अजय मंडल को ही पार्टी ने टिकट थमाया था.

पिछले चुनाव का परिणाम

अजय मंडल ने 2019 के चुनाव में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल को सीधी टक्कर में मात दी थी और पहली बार विधायक से सांसद बने थे. पार्टी ने दूसरी बार भी अजय मंडल पर ही भरोसा जताया था. अजय मंडल गंगोता समाज से आते हैं. वहीं पिछली बार राजद के पास रही यह सीट इसबार कांग्रेस के खाते में आयी. कांग्रेस ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को टिकट दिया और अजय मंडल के सामने प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था.मतदान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार कांटे की टक्कर होगी और कम वोटों के अंतर से जीत-हार तय होगा.

भागलपुर सीट का इतिहास

भागलपुर संसदीय सीट पर अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों को जीत मिलती रही है. यह सीट कभी कांग्रेस का भी मजबूत गढ़ रहा था. लेकिन 1989 से यहां कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी. कांग्रेस की ओर से अंतिम जीत भागवत झा आजाद को मिली थी. उसके बाद चुनचुन प्रसाद यादव जनता दल की ओर से मैदान में उतरे और लगातार तीन बार जीते. वामदल के प्रत्याशी सुबोध राय भी यहां से जीते. भाजपा के लिए कभी सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन को भी जीत मिली. 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन को हार का सामना करना पड़ा तो अगली बार 2019 के चुनाव में एनडीए में यह सीट भाजपा से जदयू के पास चली गयी थी जो इस चुनाव में भी बरकरार रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें