23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips for Vat Savitri Vrat: वट सावित्री व्रत के दिन खूबसूरत लुक देंगे ये टिप्स

वट सावित्री व्रत में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह व्रत देवी सावित्री को समर्पित है.

Fashion Tips for Vat Savitri Vrat: वट सावित्री व्रत महत्वपूर्ण त्योहार है. यह व्रत महिलाएं अपने पति के लिए करती हैं. इसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह व्रत देवी सावित्री को समर्पित है. इस दिन बरगद के पेड़ के नीचे महिलाएं पूजा करती हैं. बरगद का पेड़ दीर्घायु का प्रतीक है. इसके लिए धागा, कच्चा सूत, फल, फूल और पवित्र जल की जरूरत होती है. यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाया जाता है और इस साल यह 6 जून को है. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए इसका व्रत रखती हैं.

आपको बता दें कि महिलाओं द्वारा यह त्यौहार देवी सावित्री के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने यमराज से सुहाग की रक्षा की और मृत्यु के देवता को अपने मृत पति को जीवन प्रदान करने के लिए मजबूर किया था. इस दिन, महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं.

महिलाएं करती हैं 16 श्रृंगार

इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. यह उनके सुहाग की निशानी है. जितनी भी शादीशुदा महिलाएं होती हैं, वह अपनी सुहाग के लिए मंगल कामना करती हैं और वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करती हैं.

Hariyali Teej 16 Shringar
Fashion tips for vat savitri vrat: वट सावित्री व्रत के दिन खूबसूरत लुक देंगे ये टिप्स 4

अपनी पूजा का सही मुहूर्त

पंचांग के अनुसार वट सावित्री व्रत 6 जून को है. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

आप वट सावित्री के त्योहार पर किस तरह आपकी खूबसूरती को और निखार सकती हैं. अगर आप इस त्योहार पर खुद को एक नया लुक देना चाहती हैं और अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारना चाहती हैं और तो हम इस पर्व से संबंधित फैशन टिप्स बताने वाले हैं.

लाल रंग की साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगी कई गुना

लाल बनारसी साड़ी के साथ सोने के ईयर रिंग्स अच्छे लगते हैं. इसके अलावा, आप गजरे को भी हेयरस्टाइल में यूज कर सकती हैं. यह आपके लुक को और भी ग्रेसियस बना देगा. आप चाहे तो खूबसूरत मेहंदी लगवा सकती हैं जिससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

Saree
Bandhani saree

Also read:Beauty Tips: हमेशा रहना चाहते हैं जवान? डेली रूटीन में शामिल करें ये चीजें

Also read:Beauty Tips: घर पर ही पाएं खूबसूरत और टैन फ्री चेहरा, ये चीजें करेंगी आपकी मदद

गुलाबी साड़ी के साथ डिफरेंट कलर का ब्लाउज आपको देगा अलग लुक

गुलाबी रंग ज्यादातर महिलाओं पर खूबसूरत लगता है. आप वट सावित्रि के दिन पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी लुक में चार चांद लगने के लिए डिफरेंट कलर का ब्लाउज पहनें. आप चाहें तो गुलाबी चूड़ियों के साथ दूसरे कलर की चूड़ियां मिलकर पहन सकती है. सिंदूर बिंदी के साथ गजरा लगाएं. इससे आपकी हेयरस्टाइल बेहद अच्छी लगेगी.

Saree
Fashion tips for vat savitri vrat: वट सावित्री व्रत के दिन खूबसूरत लुक देंगे ये टिप्स 5

सिल्क की साड़ी है एक बेहतर विकल्प

सिल्क की साड़ी के साथ आप पर्ल वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं. साड़ी के साथ कमरबंद पहनने से आप और भी आकर्षक दिखेंगे. आप चाहे तो अपने पैरों में आलता लगा सकती हैं, जिससे आपके पैर बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगे.

Also reead:Beauty Tips: फेशियल हेयर से हैं परेशान? इस फेस पैक की मदद से करें रिमूव

Also read:Beauty Tips: धूप से चेहरा पड़ गया काला? होम मेड फेस पैक से पाएं ग्लोइंग चेहरा

Also Read : Vat Savitri Mehndi Designs 2024: वट सावित्री पर दिखना है खास, तो अपने हाथों पर लगवाएं ये मेहंदी डिजाइन

दो कलर डिजाइन की साड़ी खूब जमेगी

टू कलर डिजाइनर साड़ी भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस तारीख को अगर आप सीधा पल्ला करके पहनेंगी तो यह बहुत ही खूबसूरत लहंगे का लुक देगा. आपके लुक को और भी चार्मिंग बनाने के लिए आप फुल स्लीव्ज ब्लाउज और चोकर ज्वेलरी पहन सकती हैं. इसके साथ आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पतले कंगन पहन सकती हैं.

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को काले या सफेद रंग की साड़ी नहीं पहनी चाहिए और ना ही इस रंग की चूड़ियां ही पहननी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें