14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की गारंटी पर मोहित हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई तिहरी छलांग

Stock Market: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार 3 जून 2024 की सुबह अब तक सबसे बड़ी ऊंचाई पर खुला और कारोबार के अंत में 2,507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76,468.70 अंक पर बंद हुआ.

Stock Market: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. 1 जून 2024 को मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किया गया, जिसके प्रभाव से शेयर बाजार सोमवार की सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड हाई के साथ खुला. वहीं, 4 जून 2024 यानी मंगलवार को चुनाव परिणाम आने हैं, जिसकी खुशी में शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स ने लगाई 2,507.47 अंकों की छलांग

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार 3 जून 2024 की सुबह अब तक सबसे बड़ी ऊंचाई पर खुला और कारोबार के अंत में 2,507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76,468.70 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 23,263.9 अंक के स्तर पर पहुंच गया. यह दोनों सूचकांकों का अब तक सर्वकालिक ऊंचाई है.

इन शेयरों में जोरदार उछाल

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया, उनमें गेल, पावर फाइनांस, आरआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और अदाणी पावर शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर में नरमी का रुख रहा, उनमें इपका, मदरसन, इन्फोसिस और बोश शामिल हैं.

और पढ़ें: HDFC Bank का डेबिट-क्रेडिट कार्ड 4-6 जून को नहीं करेगा काम

दूसरे बाजारों का कैसा रहा हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों के बारे में बात की जाए, तो अमेरिका के डाऊ जोंस में कमजोरी का रुख देखा गया, जबकि लंदन के एफटीएसई में बढ़त देखी गई. अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में सोना बढ़त के साथ 2,331.25 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 336 रुपये की बढ़त के साथ 71,550 रुपये के स्तर पर रहा. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मामूली 0.10 डॉलर की कमजोरी के साथ 76.89 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बेंट क्रूड भी कमजोरीके साथ 81 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

और पढ़ें: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के ग्रोथ में गिरावट, निर्यात 13 बरस में सबसे अधिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें