बरकट्ठा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख रेणु देवी ने की. संचालक चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने किया. बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर तीन जून व सात जून को बरकट्ठा साहू टोला, गंगपांचो गांव में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम होगा. दोनों स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम में सभी ग्रामीण जिनकी उम्र 21 वर्ष हो है उनका रक्त पट्ट संग्रह किया जायेगा. जांच स्थल पर क्रमशः 300-300 लोगों का सैंपल लिया जाना है. चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी ने बताया कि कार्यक्रम में जिन्हें फाइलेरिया है उसे छोड़कर सभी लोगों का सैंपल जांच लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग के लक्षण व्यक्तियों को तुरंत दिखाई नहीं देता है. प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया रोग से ग्रसित नहीं हो इसके लिए रात्रि को रक्त पट्ट संग्रह व एमडीए कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. बैठक में डॉ जसीम अख्तर, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, प्रधान लिपिक सोनी रविदास, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, लेखपाल भवेश कुमार सिंह, बीडीएम सत्यनारायण कुमार, विशाल कुमार सिंह, अनिल कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है