21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला ढुलाई से होनेवाले प्रदूषण की हुई जांच

डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से दुमका रेलवे साइडिंग तक होने वाले कोयला ढुलाई के दौरान प्रदूषण की जांच की.

पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला ढुलाई से होनेवाले प्रदूषण की हुई जांच एनजीटी के आदेश पर अमड़ापाड़ा स्थित कोल माइंस पहुंचे डीसी 03 जून फोटो संख्या- 01 कैप्शन – जांच करते डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित कोल माइंस की जांच करने पहुंचे. उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से दुमका रेलवे साइडिंग तक होने वाले कोयला ढुलाई के दौरान प्रदूषण की जांच की. मालूम हो कि अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से दुमका रेलवे साइडिंग तक हाइवा से कोयला की ढुलाई होती है. इस दौरान प्रदूषण होने की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से की गयी थी. एनजीटी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम कोल माइंस जांच करने पहुंचीं. जांच के दौरान हाइवा को तिरपाल से ढकने, हाइवा में पानी मारने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय की जांच के साथ अन्य पहलुओं की भी जांच की गयी. इस दौरान डीएमओ नीतीश राणा, बीडीओ श्रीमान मरांडी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम के साथ कोल माइंस से दुमका रेलवे साइडिंग के लिए होने वाले कोयला ढुलाई की जांच की, जिसमें कई पहलुओं की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें