भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पंचायत के टपरा टोला के वार्ड संख्या 14 में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से दो परिवारों का दो घर जल गये. अगलगी पीड़ित मो सलीमुद्दीन पिता मो सिद्दिक व मो इकबाल पिता मो सलीमुद्दीन ने बताया कि रविवार की देर रात अचानक घर में आग लग गयी. जिसमें दो घर जले गये. घर में रखे एक साइकिल, चार क्विंटल चावल, 12 क्विंटल गेहूं, साउंड सिस्टम, 50 हजार के जेवरात, फर्नीचर, कपड़ा व जरूरी दस्तावेज जल गये. अनुमानित दो लाख कि संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित सलीमुद्दीन व मो इकबाल ने बताया कि घर के सभी सदस्य रात्रि भोजन कर बिजली नहीं रहने के कारण दरवाजे पर सोने चले गये. इसी क्रम में ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर आग लगने की बात कहने लगे. इस बीच घर से आग की उंची-उंची लपटें उठने लगी. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया. इतने में स्थानीय ग्रामीण जुट गए व घरेलू संसाधनों के द्वारा आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में आसपास से पेट्रोल की गंध आ रही थी इससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने दुश्मनी निकालने के कारण पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया हो. हालांकि स्थानीय ग्रामीण के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी मौलाना अबुल कलाम ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए सहायता की मांग की है. सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद सहायता राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है