20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

मतगणना शुरू होने में महज चंद घंटे शेष बचे हैं. मंगलवार की सुबह पूर्णिया कालेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी.

मतगणना स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था, निषेधाज्ञा लागू, जुलूस या शक्ति प्रदर्शन पर रोक

पूर्णिया. मतगणना शुरू होने में महज चंद घंटे शेष बचे हैं. मंगलवार की सुबह पूर्णिया कालेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग अंदर एवं बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना के 24 घंटे पूर्व ही आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जायेगा. सभी कर्मियों को प्रतिनियुक्त स्थल पर 6 बजे पूर्वाह्न पहुंच कर कार्य में लग जाने का निर्देश दिया है. मतगणना केेंद्र में बिना पास के किसी को प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. कुल 24 चक्रों में मतगणना का कार्य संपन्न होंगे. अगर मतगणना के कार्य तय समय सीमा के अंदर शुरू हो गये तो नौ बजे तक पहले चक्र के परिणाम सामने आ जाने की संभावना है.

प्रत्येक हॉल में क्रमवार रूप से 14-14 टेबुल की व्यवस्था

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित मतगणना कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल के अतिरिक्त 14 टेबुल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो आर्ब्जबर की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत सुरक्षित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आर्ब्जबर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पोस्टल बैलेट की गणना

सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की जायेगी. प्राप्त सभी डाक मतपत्रों की गणना कार्यों का संपादन मतगणना केंद्र पर आठ बजे में निर्वाची पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में अधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जाएगी जबकि पोस्टल बैलेट की गणना उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. इसके बाद विधानसभा वार गिनती शुरू होगी.

नगर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

पूर्णिया. मंगलवार को होनेवाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. नगर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. स्टैटिक एवं गश्ती दंडाधिकारियों को मतगणना समाप्ति के बाद स्थिति सामान्य बनने तक तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीएम राकेश रमण ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. मतगणना के बाद जिले के किसी भी क्षेत्र में जुलूस अथवा शक्ति प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल का बंदोवस्त किया गया है. पुलिस बलों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान भी कार्यरत रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें