झारखंड में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाना था उसे रद्द कर दिया गया है. अब इस मार्ग में ट्रेनें सामान्य होकर चलेगी.
ब्लॉक किया गया रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत कई लाइनों में ट्रैक मरम्मत किया जाना था. इस कारण ब्लॉक करने की योजना बनाई गई थी. इस वजह से कई ट्रेनों के रद्द और देरी से शुरू होना था. लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है.
ट्रेनों के परिवर्तित प्रस्थान समय में पुनः परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 18311 संबलपुर – बनारस द्वी साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर संबलपुर से प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 06066 धनबाद – ताम्बरम स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर धनबाद से प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 06092 बरौनी – कोच्चुवेली स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर बरौनी से प्रस्थान करेगी.
ट्रेनों का आशिक समापन/प्रारंभ में परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 18452 पुरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.06.024 का पुरी से हटिया तक सामान्य परिचालन होगा.
- गाड़ी संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.06.2024 का हटिया से पुरी तक सामान्य परिचालन होगा.
- गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर – संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.06.2024 का गोरखपुर से सम्बलपुर तक सामान्य परिचालन होगा.
- गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.06.2024 का संबलपुर से गोरखपुर तक सामान्य परिचालन होगा.
आपको बता दें कि इनमें कई ट्रेनें झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में जाती है जिससे की इन सभी राज्य जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ने वाला था. लेकिन ब्लॉक रद्द हो जाने से अब यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Also Read : Train Accident: दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा ओवरहेड तार, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल
Also Read : झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन मास्टर ने नहीं दिखायी होती तत्परता तो चली जाती सैंकड़ों जानें