28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय प्रशिक्षण को ले दुर्गा वाहिनी की टीम हुई रवाना

दुर्गा वाहिनी पूर्णिया की टीम सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए पटना की ओर प्रस्थान कर गयी.

पूर्णिया. दुर्गा वाहिनी पूर्णिया की टीम सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए पटना की ओर प्रस्थान कर गयी. नगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रिया कुमारी के नेतृत्व में रविवार की संध्या जनहित एक्सप्रेस ट्रेन से यह टीम रवाना हुई. टीम में शामिल सभी पांच प्रशिक्षणार्थियों का कोर्ट स्टेशन पर विहिप बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं संघ कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला और अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया गया. दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता में प्रशिक्षण वर्ग को लेकर काफी उत्साह और उल्लास देखा गया. प्रशिक्षण वर्ग में जाने वाली प्रिया कुमारी, निकिता पोद्दार, मधु कुमारी, सुमन कुमारी, अंजलि कुमारी के साथ अभिभावक के रूप में संघ के वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधर गुप्ता और विहिप के गुलाबबाग इकाई मंत्री अमित झा भी शामिल हैं. दुर्गा वाहिनी को स्टेशन पर सम्मानित करने वाले में विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा, कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह, मातृशक्ति की प्रियंका कुमारी, नगर उपाध्यक्ष चंदन राज, गुलाबबाग इकाई अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, अधिवक्ता बिनोद विश्वास प्रमुख रूप से शामिल रहे. प्रस्थान करने से पूर्व गुलाबबाग में संघ के जिला संघचालक डॉ. हरिनंदन राय की क्लीनिक पर दुर्गा वाहिनी के सदस्यों का डॉ. हरिनंदन राय, गुंजा बेगानी जैन, गौरव रंजन, राजेश शर्मा एवं रामप्रवेश पासवान द्वारा भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें