किशनगंज.लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और दलों की ओर से अपने मतगणना एजेंट भी नियुक्त कर दिए गए हैं. सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए, जिस पर सभी को अमल करना जरूरी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उत्तरपाली स्थित बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज व कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए पांडालों को देखा तथा वहां लगाई गई टेबलों का भी अवलोकन किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.मतगणना आज, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
किशनगंज.
शहर के उतरपाली स्थित बाजार समिति परिसर में आज होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्थल सहित कई चिन्हित स्थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. केंद्र के बाहर 200 मीटर की दूरी पर किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा. केंद्र के बाहर भीड़ नहीं जुटाया जाना है. केंद्र परिसर सीसीटीवी कैमरा से लैश है. मतगणना केंद्र परिसर व केंद्र के पास प्रवेश के लिए कुल सात बैरिकेडिंग बनवाये गए हैं जिसमे एक-एक बैरिकेडिंग पश्चिमपाली व ठाकुरंगज मार्ग की ओर बनवाये गए हैं.चार बैरिकेडिंग मतगणना केंद्र परिसर में बनवाये गया हैं. सभी बैरिकेडिंग में जांच के बाद ही किसी को भी अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. क्षेत्र में क्यूआरटी का गठन किया गया है.सभी थानाध्यक्ष और अंचल निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में बल के साथ मौजूद रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति में सीधे कार्रवाई करेंगे.सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. चुनाव परिणाम घोषित होने के पूर्व या बाद में किसी व्यक्ति द्वारा शांति भंग किये जाने पर उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. मतगणना केंद्र के बाहर 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है