29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामखेतारी क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रथम दिन का मैच जीता

प्रखंड क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के तरमा हनुमान मंदिर के समीप स्थित मैदान में सोमवार को बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट तरमा के बैनर तले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के तरमा हनुमान मंदिर के समीप स्थित मैदान में सोमवार को बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट तरमा के बैनर तले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती ने सोमवार को फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल अति आवश्यक है. इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. आयोजन टीम में शामिल ताराकांत कुमार ने बताया कि प्रथम दिन राम खेतारी क्रिकेट क्लब व बलिगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ. रामखेतारी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 74 रन बनाए. वहीं, जवाब में बलिगढ़ क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार रामखेतारी क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत हासिल किया. मौके पर राम खेतारी क्रिकेट क्लब कप्तान गुडलक कुमार, बलिगढ़ क्रिकेट क्लब कप्तान अनीश कुमार, ताराकांत कुमार, विनोद कुमार, नागेंद्र मंडल, संजय मंडल, विजय मंडल, चुनचुन कुमार, रविंद्र कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, मो हासमी व मो सत्तार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें