21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

चतरा. लोकसभा चुनाव को लेकर मतों की गिनती मंगलवार को होगी. मतगणना चतरा कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 18-18 काउंटिंग टेबल बनाये गये हैं. चतरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 27 राउंड में होगी. इसी तरह सिमरिया विस क्षेत्र का 24 राउंड, लातेहार विस क्षेत्र का 20 राउंड, मनिका विस क्षेत्र का 18 राउंड व पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती 19 राउंड में होगी. नौ बजे से मतगणना का रूझान मिलना शुरू हो जायेगा. इस बार चतरा संसदीय सीट के लिए 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के बीच सीधा मुकाबला है. मतगणना को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक हैं. दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सभी काउंटिंग टेबल पर दोनों पार्टी के काउंटिंग एजेंट रहेंगे. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों के भी काउंटिंग एजेंट रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे लेकर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सीसीटीवी कैमरों से वज्रगृह की निगरानी की जा रही है.

ये प्रत्याशी चुनाव मैदान

भाजपा, कांग्रेस के अलावा बसपा के नागमणि, भाकपा के अर्जुन कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कर्मलाल उरांव, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के कामदेव डिहो राणा, झारखंड पार्टी के दर्शन गंझु, भारतीय जवान किसान पार्टी के दुलेश्वर साव, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के बिमल लकड़ा, बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बांडो, भागीदारी पार्टी (पी) के लव कुमार पंडित, लोकहित अधिकार पार्टी के संजय कुमार स्नेही, समता पार्टी के सुमित कुमार यादव, निर्दलीय मोहम्मद अबुजर खान, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अर्जुन प्रजापति, चंदन कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, विक्रांत कुमार सिंह व श्रीराम सिंह चुनाव मैदान में हैं. सभी के भाग्य का फैसला आज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें