टंडवा. सड़क जाम के मामले में टंडवा में मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना क्षेत्र के रहमतनगर में एक जून को कोल वाहन की चपेट में आने से तेलियाडीह निवासी एक मजदूर की मौत हो गयी थी. मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने व नो इंट्री की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम का विरोध जताया था. इस दौरान हुई वार्ता में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, चतरा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह समेत कई राजनीतिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. सड़क जाम करने के मामले में टंडवा थाना मे विधायक, भाजपा प्रत्याशी, झामुमो नेता मनोज चंद्रा समेत 150 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. मामले में 40 नामजद व 110 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. बताया गया कि आचार संहिता का उल्लंघन व सड़क जाम के मामले में कार्रवाई की गयी.
आरकेएस कंपनी के वर्कर के साथ मारपीट, मामला दर्ज
टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना में टाउनशिप निर्माण कार्य कर रही आरकेएस कंपनी के वर्कर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. मामले में घायल वर्कर बेगुसराय निवासी सत्यम कुमार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि रविवार रात आठ लोग आरकेएस के कार्यस्थल पर पहुंचे और गार्ड के साथ बकझक कर रहे थे. इस बीच कंपनी के एक अन्य वर्कर सत्यम कुमार वहां पहुंचे. इस बीच उक्त लोगों ने प्रोजेक्ट हेड नितेश कुमार का नंबर सत्यम से मांगा, जिसे देने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट कर दी. इधर, मामले में होन्हे निवासी पवन कुमार, खेमलाल कुमार समेत छह अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है