21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड बिजली अधिकारी को ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 10.50 लाख की ठगी

नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन में रहने वाले बिजली विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 10.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन में रहने वाले बिजली विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 10.50 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त रिटायर्ड अधिकारी ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी में रिटायर्ड अधिकारी को पहली बार सोशल साइट टेलीग्राम की आइडी में एक ग्रुप से संपर्क हुआ. उक्त ग्रुप में करीब 723 सदस्य हैं. ग्रुप एडमिन ने उनसे एक वेबसाइट में पहले एकाउंट बनवाया. उसके बाद पैसे इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा दिलाने का सब्जबाग दिखलाया गया. पहले छोटी-छोटी रकम इंवेस्ट करने पर मुनाफा की रकम उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर विश्वास दिलाया गया. इसके बाद उक्त रिटायर अधिकारी ने प्रलोभन में फंसकर तीन बार में क्रमश: आठ लाख, दो लाख व 50000 रुपये इंवेस्ट कर दिया, लेकिन इन रुपयों के मुनाफे उसके एकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए. उससे संपर्क करने की कोशिश की गयी तो टालमटोल किया जाने लगा, तब उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद साइबर थाने में पहुंचकर पूरे ब्योरे के साथ शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने टेलीग्राम सहित वाट्सएप पर हुए चैट के अलावा मेल से प्राप्त संदेश व एकाउंट डिटेल्स की छायाप्रति भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें