23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसएपी संचालक हत्या कांड का 72 घंटे के अंदर एसआईटी ने किया उदभेदन, चारों आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

पोठिया प्रखंड के पहाडकट्टा थानाक्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक साहेब उर्फ कमरूजम्मा के हत्याकांड का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर करने का दावा किशनगंज पुलिस ने करते हुए हत्याकांड के चारों आरोपितों को दबोच लिया है.

ठाकुरगंज(किशनगंज).पोठिया प्रखंड के पहाडकट्टा थानाक्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक साहेब उर्फ कमरूजम्मा के हत्याकांड का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर करने का दावा किशनगंज पुलिस ने करते हुए हत्याकांड के चारों आरोपितों को दबोच लिया है.

बताते चले विगत 30 मई को घर जाने क्रम में सीएसपी संचालक की हत्या खजूरबाड़ी सड़क पर जघन्य रूप से कर दी गई थी. जिसके बाद किशनगंज एसपी सागर कुमार के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी टीम के द्वारा घटना के 72 घंटे के भीतर हत्या के चारों आरोपतों मो शकील, मो सुलेमान, मो सुभान खजूरबाडी निवासी और अजरूल गोविंदपुर पोठिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सोमवार को ठाकुरगंज में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण शकील व मृतक सीएसपी संचालक के साथ आपसी विवाद व एक कट्ठा जमीन पर पर आरोपित अजरूल की नजर रखने की बात सामने आई है. हत्या पूर्व शकील का सीएसपी संचालक से किसी बात पर विवाद हो गया था. आरोपित अजरूल लगातार मृतक के चार कट्ठे जमीन में से एक कट्टा जमीन बेच देने के लिए दबाव बना रहा था, नही देने पर चारों आरोपितों ने साजिशरचकर सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल को घेर लिया और उसके पेट पर चाकू से वार किया था. उसके बाद मकई खेत में ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी.

दो आरोपितों पर पूर्व से है मामला दर्ज

इस दौरान एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया की इस घटना में शामिल शकील व अजरूल दोनो पर पूर्व से ही बिहार से लेकर बंगाल थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज है.उन्होंने बताया की शकील पर पहाडकट्टा थाने में वर्ष 2024 में मामला दर्ज हुआ था. वर्ष 2022 में बंगाल के इस्लामपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. अजरूल पर पहाडकट्टा थाने में मामला वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था. दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के है. शकील का हथियार के साथ धमकी देने वाला वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.

अभियान में ये थे शामिल

सीएसपी संचालक के हत्याकांड का 72 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन करने में पुलिस टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रंजय कु सिंह (प्रभारी डीआई यू),पहाडकट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार,पोठिया थानाध्यक्ष निशीकांत कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार,डीआईयू जितेन्द्र कुमार, मनीष, इरफान (तकनीकी शाखा) संग अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें