– टीएमबीयू के कुलपति ने की कुलाधिपति से शिष्टाचार भेंट
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की. कुलाधिपति से मुलाकात के दौरान वीसी ने टीएमबीयू की शैक्षणिक व प्रशासनिक क्रिया-कलापों और गतिविधियों से अवगत कराया. वीसी ने राज्यपाल को टीएमबीयू की जमीन पर बिजली कंपनी द्वारा बनाये गये ग्रिड मामले की भी विस्तार से जानकारी दी. कुलपति ने टीएमबीयू के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले चार-पांच महीने से वेतन व पेंशन राज्य सरकार द्वारा नहीं देने के मामले से भी अवगत कराया. कुलाधिपति ने मामले में भी सकारात्मक कार्रवाई करने की बता कही.टीएमबीयू के पास है पावर ग्रिड वाली जमीन का सारा कागजात
वीसी ने बताया कि टीएमबीयू की जमीन पर बिजली कंपनी अनधिकृत रूप से पावर ग्रिड बना लिया है. 1975 से अब तक विश्वविद्यालय को किराया भी नहीं दिया है. उल्टे बिजली विभाग ने टीएमबीयू पर 12 करोड़ से अधिक का बिजली बिल भेज दिया है. भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी बार-बार विश्वविद्यालय की बिजली काटने की धमकी दे रहा है. पावर ग्रिड की जमीन राज्यपाल के नाम से है टीएमबीयू के पास इस जमीन का सारा कागजात भी है. ग्रिड वाली जमीन का बिजली कंपनी पर 14 करोड़ से भी अधिक का किराया बकाया है, जो बिजली कंपनी विश्वविद्यालय को नहीं दे रहा है. मामले में कुलाधिपति ने सकारात्मक पहल करने की बात कही.विधि सम्मत कार्रवाई करने की प्रक्रिया होगी शुरू
वीसी ने बताया कि बिजली कंपनी पर विधि सम्मत कानूनी करवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जून में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा भी शुरू होने वाली है. अगर बिजली कंपनी विवि की बिजली काटती है, तो इसकी सारी जवाबदेही बिजली कंपनी की ही होगी. कहा कि बिजली कंपनी को हर हाल में पावर ग्रिड के बदले टीएमबीयू को किराया का भुगतान करना होगा. बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा विवि पर अनर्गल बयानबाजी की भी भर्त्सना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है