21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की मां ने कथित प्रेमिका सहित चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

प्रेमिका सहित चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 04 में हुई एक युवक की मौत के मृतक की मां रुदनी देवी ने जदिया थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें पड़ोस की ही एक महिला रिंकू देवी, तीरथ ऋषिदेव, ललन ऋषिदेव एवं गुड्डू ऋषिदेव को नामजद आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक संजीत की मां ने कहा है कि उसके बेटे का पड़ोस में ही तीरथ ऋषिदेव की पुत्री रिंकू देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन कुछ माह पहले उसकी शादी हो गई थी. शादी के बाद भी वह उसके बेटे से बातचीत करती थी. एक जून को दिन के तीन बजे आरोपी युवती ने दिन के तीन बजे उसके बेटे को खाना खिलाने के लिए अपने घर पर बुलाई. चार बजे के करीब जानकारी मिली कि बेटा उसके घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ है. प्राथमिकी में पीड़ित मृतक की मां ने कहा है कि साजिश रच कर उसके बेटे को अपने यहां बुला कर हत्या कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें कथित प्रेमिका समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें