13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप, नाले से समुचित पानी की निकासी नहीं होने से आ रही दुर्गंध से लोग परेशान

नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप

बलुआ बाजार छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सड़क किनारे लाखों रुपये खर्च पर नाला का निर्माण कर जन समस्याओं को दूर किया गया था. लेकिन नाला निर्माण में घोर अनियमितता होने के कारण सरकार के दावे का पोल खोल कर रख दिया है. ग्रामीणों की मानें तो पक्की नालियों का निर्माण जनहित और उपयोगिता की दृष्टि से नहीं, बल्कि ठेकेदारी करने के उद्देश्य से कराया जाता है. यही कारण है कि काफी निम्न गुणवत्ता के बने पक्की नालियों की स्थिति जर्जर और उपयोग विहीन हो गया है. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीवछपुर, भीमपुर, लक्ष्मीनियां, बलुआ आदि जगहों पर कमोबेश यही स्थिति है. जहां नाला तो निर्माण हुआ है, लेकिन लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है. उक्त जगहों के नालियों से पानी का निकासी नहीं होने के कारण जगह-जगह पर गंदे पानी का जमाव हो गया है और नालियां से दुर्गंध आ रही है.

लक्ष्मीनियां पंचायत के टेंगरी वार्ड नंबर 05 में नाला निर्माण कर पैसे की निकासी तो कर लिया गया है, लेकिन नाला के सुविधा से ग्रामीण कोसो दूर हैं, या यूं कहें कि संबंधित जेईई व पंचायत प्रतिनिधि की मिलीभगत से नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. नाला निर्माण के बाद न पानी का निकासी किया गया और न ही नाला पर ढक्कन लगाया गया है. जिससे बस्ती के लोगों के को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी मिली रेत और घटिया व कम मात्रा में सीमेंट लगाने का भारी विरोध किया था. लेकिन जेईई व संबंधित वार्ड सदस्य के अड़ियल रवैए व दबंगई से ही घटिया सामग्री का उपयोग कर नाला का निर्माण किया गया. उन्होंने बताया कि निर्माण होने के बाद उसमें पानी की तराई भी नहीं की जा रही है. जिससे कुछ ही दिनों के पश्चात ही नाली खराब व टूट कर क्षतिग्रस्त होने लगी है. हालांकि इस संदर्भ में छातापुर जेईई राजीव कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के साथ ही करीब एक सौ फीट लंबा नाला का निर्माण किया गया था, जिसका कुल लागत लगभग 12 लाख से ज्यादा था. लेकिन नाला का उपयोगिता नहीं है, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

शिकायत के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान

इधर ग्रामीणों ने बताया कि नाला के ऊपर ढक्कन नहीं लगाया गया. जिससे आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यहां तक कि कई बार नाला में गिरने से बच्चे समेत कई लोग भी जख्मी हो चुके हैं. बताया कि कई बार उनलोगों संबंधित वार्ड सदस्य से शिकायत भी की है और ढक्कन लगाने की भी गुहार लगा भी लगा चुके है, बावजूद समस्या को दूर करने के बजाय अनदेखी की जा रही है.

टीम गठित कर कराई जाएगी जांच, गड़बड़ी पाने पर होगी कारवाई : आरडीओ

इस बाबत छातापुर आरडीओ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी बात है तो मामले की जानकारी लेकर टीम गठित की जाएगी और स्थलीय जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में गड़बड़ी पाने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें