मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से नौ जून को होने वाले पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2022) के लिए छह जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. पैट को लेकर विवि की ओर से तैयारी चल रही है. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है. कुलपति के आदेश के बाद इसकी सूची जारी की जाएगी. परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए जाएंगे. विवि के सोशल साइंस ब्लॉक, परीक्षा भवन व एलएस कॉलेज केंद्र फाइनल हो गया है. वहीं अन्य दो केंद्रों पर विचार हो रहा है. विवि की कोशिश है कि परिसर के आसपास के परीक्षा केंद्र बने ताकि उसकी मॉनीटरिंग आसान हो. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. केंद्रों पर किसी प्रकार से कदाचार को रोकने के लिए जैमर इंस्टॉल किए जाएंगे. वहीं प्रवेश के समय कई स्तर पर अभ्यर्थियाें की जांच की जाएगी. एडमिट कार्ड से फोटो का भी मिलान किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा में 3300 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसका परिणाम आने के बाद पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 का भी आयोजन शीघ्र किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. 15 जून तक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. शुल्क को लेकर एआइएसएफ ने की शिकायत मुजफ्फरपुर. एआइएसएफ के विश्वविद्यालय सहसंयोजक अभिषेक कुशवाहा ने बीआरएबीयू के कुलसचिव से मिलकर पैट 2023 के आवेदन में अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत की है. कहा है कि पीएचडी पात्रता परीक्षा 2023 में ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ईडब्ल्यूएस से अधिक लिया जा रहा है.ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 3000 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों से 2000 रुपया लिया जा रहा है. यह कहीं से न्यायोचित नहीं है. विश्वविद्यालय के पिछड़ा वर्ग सेल के पदाधिकारी से भी इसकी शिकायत की गयी है. कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है