12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान पर पहुंचे अपराधियों ने की फायरिंग

थानाक्षेत्र के कन्हौली बाजार में रविवार की रात लगभग नौ बजे एक जेनरल स्टोर पर दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत मचा दिया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदारों को आता देख सभी अपराधी अफराद की तरफ भाग गए.

संवाददाता, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के कन्हौली बाजार में रविवार की रात लगभग नौ बजे एक जेनरल स्टोर पर दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत मचा दिया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदारों को आता देख सभी अपराधी अफराद की तरफ भाग गए. दुकानदार ने घटना की सूचना बसंतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ संजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. ए. पुलिस ने अगल बगल की तलाशी ली तो 7.65 एमएम का दो खोखा बरामद हुआ. दुकानदार व बसंतपुर थानाक्षेत्र के समरदह निवासी संतोष कुमार के बयान पर बसंतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दुकानदार ने कहा है कि मेरा जेनरल स्टोर का दुकान कन्हौली पुल के समीप है. रविवार लगभग नौ बजे अपना दुकान बंद कर रहा था. तभी दो बाइकों से पांच युवक मेरे दुकान के बाहर रुके व एक युवक ने सिगरेट मांगा. इसी दौरान तीन युवक दुकान के अन्दर घुस गए. तीनों हांथ मे पिस्टल लिए हुए थे. उसके बाद चार युवकों ने बारी-बारी से फायरिंग कर दिया. मेरे भाई ने हल्ला किया तो पांचों अपराधी बाइक से अफराद की तरफ भाग गए. दुकानदार ने अपराधियों का उम्र 18 से 22 वर्ष होने की बात पुलिस को बताई है. फायरिंग की घटना को ले कर क्षेत्र मे कई तरह की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुटी- कन्हौली बाजार मे हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाने को ले कर पुलिस लगातार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. सोमवार की दोपहर थाना के एसआई संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने कन्हौली पहुंचे. उन्होंने कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देख आवश्यक जानकारी एकत्रित भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें