फोटो-ऋषि
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कदमा बाजार में भोलू कुम्हार की हत्या मामले में फरार राहुल पंडित और प्रशांत कुमार कापड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि वर्चस्व को लेकर भोलू कुम्हार की गोली मार कर हत्या की गयी थी. दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. विक्की ने भोलू को गाेली मारी थी. उसके बाद राहुल ने उस पर चापड़ से हमला किया था. भोलू की हत्या करने के बाद चारों बाइक से कदमा नया पुल के रास्ते आदित्यपुर सालडीह बस्ती की ओर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पुलिस ने पंकज मांझी की बलोनो कार से ही राहुल पंडित को गिरफ्तार किया था. हालांकि पंकज मांझी का भोलू की हत्या में संलिप्तता नहीं पायी गयी. पुलिस इस मामले में विक्की नंदी और शिबू की तलाश में जुटी है. मालूम हो कि गत 23 मई को कदमा बाजार कंपोजिट शराब दुकान के पास आदित्यपुर राममड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार की हत्या कर दी गयी थी. मृतक भोलू कुम्हार भी शातिर बदमाश था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है