बगहा. नगर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव में पिता पुत्र द्वारा विगत 25 मई को विवाद को लेकर एक घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी थी. जिसमें पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में करने के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया था. वहीं इलाज चल रहा था. जहां इलाज के क्रम में सलामत मियां की दो वर्षीय पुत्री हुस्न आरा ने रविवार रात नौ बजे दम तोड़ दी. परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रोते हुए सलामत मियां अपनी पुत्री का शव गोद में लिए बताया कि 25 मई की रात में मेरा बहनोई अजहर मियां व उनके पुत्र सरफराज ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिये. आग में मेरी पत्नी गुड़िया खातून, पुत्र रेहान, रिजवान, पुत्री अंजुम आरा व हुस्न आरा बुरी तरह झुलस गयी. रविवार की रात नौ बजे हुस्न आरा ने दम तोड़ दिया. उसने रोते हुए बताया कि सरफराज की मां अपने पति अजहर मियां को छोड़ अन्य से शादी कर ली हैं. सरफराज व उसके पिता आकर बिना बात का बार-बार झगड़ा करते हैं. पीड़ित परिजनों ने दोनों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं. वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजन से मिले आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 159/24 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है