9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में आरके कॉलेज में मतगणना आज

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में चार जून आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के वोटों की गिनती शुरू होगी.

मधुबनी. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में चार जून आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के वोटों की गिनती शुरू होगी. मधुबनी व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवनों में रखे गए ईवीएम की गिनती सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी. ईवीएम से मतों की गणना से पहले बैलेट मतपत्रों की गणना होगी. मतगणना कार्य को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की जांच के लिए जिला पुलिस बल एवं मतगणना हॉल के द्वार पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्त की गई है. मतगणना कार्य को पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्र के अंदर केंद्रीय एवं राज्य स्तर के कोई भी मंत्री मतगणना अभिकर्ता नहीं हो सकते हैं. मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अथवा मीडिया कर्मी बगैर उचित पास के मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश न कर सकें. मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे की कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर सेलुलर फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स लेकर मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगें. आरके कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी. जहां अधिकृत मीडिया प्रतिनिधि रहेंगे. मीडिया प्रतिनिधि मीडिया केंद्र तक अपना मोबाइल फोन ले जा सकते हैं. पर मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल सेट नहीं ले जा सकते हैं. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार एवं आरके कॉलेज मधुबनी के पिछले द्वार पर बिहार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की तलाशी ली जाएगी. महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी को लगाया जाएगा एवं उनकी तलाशी के लिए अलग से एंक्लोजर बनाया जाएगा. प्रवेश करने वाले सभी सरकारी कर्मियों एवं प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता को अपना फोटो युक्त प्रवेश पत्र अपने जेब पर लगाना अनिवार्य होगा. दोनों प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले व्यक्तियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. मतगणना केंद्र पर सूक्ष्म निगाह रखने के उद्देश्य से मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना प्रशासनिक भवन के सामने किया जाएगा. जो मतगणना कार्य प्रारंभ होने से मतगणना समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. किसी भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित गति से नियंत्रण कक्ष द्वारा कार्रवाई की जाएगी. मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी डीएसपी खजौली मनोज राम होंगे. मतगणना नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06276-222144 होगा. मतगणना नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के सहयोग के लिए वरीय उपसमाहर्ता मयंक सिंह, राज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग के प्रेमचंद भारती एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अलका कुमारी होंगी.

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के इन प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजद के मो.अली अशरफ फातमी, भाजपा के अशोक कुमार यादव, बसपा के विकास कुमार, कंट्री सिटीजन पार्टी के अबु बकर रहमानी, समता पार्टी के उदय कुमार मंडल, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के कुलभूषण प्रसाद, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मोहन शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मो. वकार सिद्दकी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के बैद्यनाथ यादव, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के सरफराज आलम, निर्दलीय प्रिय रंजन एवं शिव बोधन साहु शामिल हैं.

झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में इन 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से खड़े 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार जून को होगा. इनमें बहुजन समाज पार्टी के गुलाब यादव, जदयू के रामप्रीत मंडल, आदर्श मिथिला पार्टी के बबलू कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के विजय कुमार मंडल, वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम, वीआईपी के सुमन कुमार, निर्दलीय गंगा प्रसाद यादव, गौरी शंकर साहु, राजीव कुमार झा, राम प्रसाद राउत शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें