हुसैनाबाद. चौकड़ा गांव में टेंपो हटाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में लखदेव साव की मौत को लेकर उसके पुत्र गोपाल कुमार गुप्ता ने हुसैनाबाद थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें गांव के ही राजू सिंह, बबलू सिंह, विजय सिंह, मिठुन सिंह व कुंदन सिंह शामिल हैं. प्राथमिकी में गोपाल कुमार गुप्ता ने कहा है कि बीते शुक्रवार की रात उनके परिवार का टेंपो सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान राजू सिंह घर के दरवाजे पर पहुंचा व टेंपो हटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा. जब उससे कहा कि खाना खा कर टेंपो हटा देते हैं, इतना सुनते ही वह जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. जब पिता लखदेव साव बाहर निकले, तो उक्त सभी लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. गोपाल के अनुसार शोर सुनकर उसके भाई अजित साव, बिनोद साव, कुंडल साव घर से बाहर निकले, तो पिता को लाठी-डंडे से पीटते देख बीच-बचाव करने लगे. इसी क्रम में आरोपियों ने हम सभी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. जहां चिकित्सकों ने पिता लखदेव साव, अजित साव, बिनोद साव की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को पिता लखदेव साव की मौत हो गयी. वहीं बिनोद साव, अजित साव अब भी इलाजरत हैं. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है